दोस्तो, काफी सारी Movie आती है ओर उनमे से कई मूवी एसी होती है जिसमे से हम कुछ ना कुछ समज सकते है, कुछ हमे समजाती है ओर काफी सारी मूवी अद्भुत चीज़ को बताती है जिसके वजे से हमे काफी नई चीजों के बारे मे जानने को मिलता है।
काफी सारी मूवी हमे हसाने के लिए बनाई जाती है – लेकिन हम उस मूवी से भी हस्ते हस्ते कुछ सीख सकते है। जेसे की एक मूवी आई है जिसका नाम – Phone Bhoot है।
ये कॉमेडी मूवी है दोस्तो लेकिन अगर हमे इसमे से कुछ सीख ना हो तो हम इसमे से Affirmation की चीज़ को समज सकते है। केसे? – आइए देखते है दोस्तो,
मूवी के 2 मैन एक्टर है जिनका नाम है, गुललु ( Gullu ) ओर मेजर ( Major )। दोस्तो मे अपनी बात छोटे मे बोल के पूरी करता हु।
वो दो एक्टर है ना मूवी के वो एक राका ( Raka ) नाम के भूत मे विश्वास रख कर बोलते है की एक दिन राका आएगा ओर हमारी मदद करेगा करेगा – यह चीज़ वो दोनों बार बार बोलते है। जिसके वजे से यह उनका होगा Affirmation – ओर – Affirmation की शक्ति तो आपको मालूम ही है की जो बार बार बोलते है वो बन जाता है।
तो मूवी मे भी यही दिखाया है दोस्तो की वो दोनों बार बार बोलते थे की राका आ कर मदद करेगा तो लास्ट मे मूवी मे राका आता है ओर मदद करता है। दोस्तो यह जो मूवी की जो बात है ना वो तो मस्ती मस्ती मे दिखाया है – लेकिन कही ना कही यह बात Affirmation से मिलती है दोस्तो ओर हमे दिखाता है की बार बार बोलने से ओर विश्वास रखते ने से एक ना एक दिन तुम्हें वोह प्राप्त हो जाता है ओर भगवान का नाम लेते लेना सब अच्छा होगा।
तो बोलो जय द्वारकाधीश
बस दोस्तो आज मुजे इतना ही कहना था – वेसे आपको Phone Bhoot movie केसी लगी हमे जरूर बताना।