Thursday, June 8Read New Facts in Hindi with Us!

Subconscious mind को आसान भाषा मे समजे

जेसा आप सोचते हो वेसा ही आपके साथ होता है – ये बात तो सबको मालूम ही होगी – लेकिन अब आप कहोगे की ये बात तो मालूम है – ये तो मे भी तुम्हें समजा सकता हु – इसमे अलग क्या है : लेकिन भाविन तू हमे आज क्या समजाना चाहता है। = दोस्तो मे आज तुम्हें Subconscious mind पर थोड़ी बाते ओर Creative Thinking के बारे मे कहना चाहता हु, तो चलो दोस्तो शुरू करे,

Subconscious mind क्या है आपको मालूम है, subconscious mind एक प्रकार की कल्पना होती है, वो आपकी अपनी कल्पना शक्ति है, उसमे कोई भी बाते होती है वो आपकी कल्पनाए होती है।

“कल्पना शक्ति भारी पड़ती है इच्छा शक्ति पर।” = आप किसी चीज़ की इच्छा रखो, इससे अच्छा आप उसी चीज़ को अपने कल्पना मे ले आइए – तो वो चीज़ आप जरूर से पाते हो।

आपने ‘Salvador Dali‘ का नाम सुना ही होगा, जो बोहोत अच्छे ओर प्रख्यात पेंटर (surrealist painter) है। उनकी पेंटिंग की जो स्टाइल थी वो बोहोत हटके थी ओर लोग सोच भी नही सकते थे वेसि वे पेंटिंग करते थे।

जो लोग सोच भी नही सकते थे वेसि वो पेंटिंग केसे करते थे – वो वेसी पेंटिंग बनाने के आइडियास कहा से लाते थे? = Salvador Dali अपने Subconscious mind का उपयोग करते थे, वो केसे चलो मे बताता हु – वो जब पेंटिंग करने बेथते थे तब आखे बन करके आपने दिमाग को रजा देते थे की वो सब दिशा की बाजू से सोचे – वे ऐसा तब तक करते थे जब तक वो सो नही जाते थे। ओर उन्होने जेसे आइडिया के लिए अपने दिमाग को छोड़ा था वो आइडिया उनको अचानक दिमाग मे आता है ओर अचानक उनकी आख खुल जाती है। – उसके बाद वो पेंटिंग के लिए पेन उठाते ओर जेसी आइडिया उनको चाहिए वेसि आइडिया उनका दिमाग लेके आता, ओर तब जा कर उनकी पेंटिंग सबसे अलग बनती। “Thomas Alva Edison ने भी ऐसी टैक्नीक को अपने लाइफ मे उपयोग मे लाई है।

इन जेसे महान लोगो को मालूम था की “When the conscious mind was rested the subconscious mind got the opportunity to work on those ideas (जो conscious mind नही ला सकता) and develop new connections (with creative thinking)। ऐसे वो अपने Subconscious mind (कल्पना शक्ति) का उपयोग करते थे।

अंतमे मैं आपसे एक चीज़ कहना चाहता हु, =

इच्छा + विश्वास + भावना + बार बार दोहोराना = बड़ा बदलाव आता है।

Subconscious mind के बारेमे मैं आगे काफी बाते लाने वाला हु।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *