विश्व का सबसे बड़ा विंड-सोलर हाइब्रिड पावर फार्म डेवलपर ( Wind-solar hybrid power farm developer ) अदानी कंपनी बन गई है।
अभी ही अदानी ग्रुप की रिन्यूएबल अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ( AGEL ) ने राजस्थानमे जेसलमेर मे उनका तीसरा विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्लांट शरू किया है।
पहले 2022 मे अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ( AGEL ) ने भारतका 390 मेगावोटका पहला हाइब्रिड पावर प्लांट कार्यरत किया था। इसके बाद सेप्टेम्बर मे 2022 मे 600 मेगावोटका विश्वका सबसे बड़ा हाइब्रिड पावर प्लांट शरू करने मे आया था।
ये दोनों हाइब्रिड एनर्जि जनरेशन अससेट्स राजस्थानके जेसलमेरमे आए हुए है, ओर ये तीसरा भी हाइब्रिड पावर प्लांट जेसलमेरमे ही है।
उसके बाद ये 450 मेगावोटका प्लांटकी शरूयात के साथ AGEL की अब 7.17 GW की कुल ऑपरेशन उत्पादन क्षमता है।
इसके वजे से आज अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ( AGEL ) ” विश्व का सबसे बड़ा विंड-सोलर हाइब्रिड पावर फार्म डेवलपर बन गया है।“
अदानी ग्रीन एनर्जि लिमिटेड बनाने वाला है = गौतम अदानी।
अदानी ग्रीन एनर्जि लिमिटेड का CEO है = वनित जैन।
अदानी ग्रीन एनर्जि लिमिटेड की शरूयात = 23 जनवरी, 2015।
अदानी ग्रीन एनर्जि लिमिटेड मुख्यालय ( headquarter ) = अहमदाबाद।