Friday, March 31Read New Facts in Hindi with Us!

Aura को बढ़ाए केसे! (भाग -3)

हमने इसके पहले वाले भाग ” Aura क्या काम करता हे ” इसके बारे मे बातचित की थी ओर आज हम बात करेंगे Aura / ऊर्जा को बढ़ाने के बारे मे,

वेसे aura ये जो ऊर्जा है वो नेगेटिव मे भी बढ़ सकती है लेकिन वेसि चीज़ करनी ही क्यू है जिससे हमारा कोई फाइदा ना होय + हम अगर कोई चीज़ पर ध्यान दे रहे है या कोई चीज़ कर रहे है तो वो चीज़ अच्छी तरफ ही ले जाएंगे ना, जिससे हमे उसमे से फाइदा मिले।

Aura बढ़ाने मे ओर साफ करने मे पहले तो खुश रहने का ओर अच्छे विचार रखने का जिसके वजे से ऊर्जा बढ़ती है। ये तो आपको मालूम ही है ओर मेने ये बात आगे के भाग मे कही है।

हम ये ‘3 भाग’ तक आ गए है इसलिए आपको येतो मालूम चल ही गया होगा की Aura कोई static नही है मतलब की हम aura को कम – ज्यादा कर सकते है।

positive thinking (सकारात्मक विचार), meditation (ध्यान करना), binary music (music जो आपके सब-conscious mind को अच्छा महसूस करवाता है), भगवान का नाम लेसे से भी हमारी Aura / ऊर्जा मे बदलाव आने लगता है।

ये तो हो गई Aura को बढ़ाने की बात ओर हम अब करेंगे की Aura को साफ केसे करे – या – Aura साफ केसे होती है, जिससे पॉज़िटिव ऊर्जा मे बदलाव आता है।

आपको कभी गुस्सा आ रहा हो या फिर कोई टेंशन हो तो लोग नहाने की बात करते है – की नहालों आपको अच्छा लगेगा, तो नहाने से आपके दिमाग मे जो भी चिंता, गुस्सा या फिर कुछ भी हो वो पानी के साथ निकल जाता है। जिसके वजे से आपका गुस्सा तो चले जाते है और साथ साथ मे आपका Aura भी साफ हो जाता है ,जिसके वजे से उसमे एक सकारतमकता आ जाती है।

खुल्ली हवा इसकी बात भाग -2 मे हुई थी, तो खुल्ली हवा कभी कभी हमारे अवचेतन मन को चाहिए होती है जिसके वजेसे हमारा Aura साफ होता है। इसलिए कभी कभी थोड़ी देर काम को छोड़ कर खुल्ली हवा लेने जाना चाहिए + ये आपके Aura ओर आपके खुद के लिए भी काफी अच्छा है।

नज़र लग जाती है तो हमारी दादी,मम्मी या कोई दूसरा हमारी नज़र उतार ता है + आपको मालूम है इससे भी हमारा Aura साफ होता है। केसे? चलो मे बताता हु, नज़र लगना ये भी एक ऊर्जा ही है अगर आपके उपर से नज़र उतार ली जाय तो आपके आस-पास जो ऊर्जा (नज़र) है वो उतर जाती है ओर जिस चीज़ से आपकी नज़र उतारी जाती है वो चीज़ कोई भगवान की ही होगी तो वो ऊर्जा हमारे मे आती है ओर हमे लगी हुई नज़र उतार ती है ओर हमारी ऊर्जा (Aura) साफ करती है।

और भी अच्छी अच्छी चीज़ों से हमारा Aura साफ होता है। भगवान के मंदिर मे जाने से हमारा Aura उनके संपर्क मे आता है जिससे वजे से हमारा Aura साफ होता है।

यहा मेरी बात पूरी होती है, अगर कुछ बाकी रह गया हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताना। आपका विचार इस Aura / ऊर्जा के बारे मे क्या है हमे कमेंट मे जरूर बताइए।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *