हर हर महादेव ! शिव भक्तो को।
क्या आपको मालूम है की वह कोनसी कोनसी चिज़े है शिवपुराण के अनुसार जो शिवलिंग पर भूल से भी नहीं चढ़ानी चाहिए ? – हम कई बार यह भूल कर बेथते है। हमे यह तो ज्ञात होता है की शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए – किन्तु हम यह नहीं जानते की शिवलिंग पर कोनसी चिज़े भूल से भी नहीं चढ़ानी चाहिए !
आइए, आज हम यह चीज़ों के बारे में जानेंगे,
शिवपुराण के अनुसार अगर शिवलिंग पर यह चिज़े भूलसे भी चढ़ा दी जाय तो भगवान शंकर प्रसन्न होने के स्थान पर अपने भक्त से रुस्त हो जाते है ओर साथ ही साथ भगवान नारायण ओर माता लक्ष्मी जी भी रुस्त हो जाते है।

- तुलसी
मित्रो तुलसी के बिना भगवान नारायण की पूजा कभी भी संपन नहीं होती परंतु शिवलिंग पर भूलसे भी तुलसी को नहीं अर्पण करना चाहिए।
क्यूकी तुलसी के पति राक्षस जालंदर का भगवान शिव ने वध किया था ओर तुलसी लक्ष्मी स्वृपा भी है इसलिए तुलसी का उपयोग कभी भी शिवलिंग पर नहीं करना चाहिए।

- नारियल का पानी
नारियल तो भगवान शिव को अर्पित किया जाता है परंतु नारियल के पानी से शिवलिंग का अभिषेक करने से धन की हानी होती है।

- शंख
मित्रो शंख से अन्य देवी-देवताओ का अभिषेक तो किया जा सकता है परंतु शिवलिंग का अभिषेक कभी भी शंख से नहीं करना चाहिए।
क्यूकी पूर्वकाल मे भगवान शिवने शंखचूर नामक राक्षस का वध किया था ओर उसी राक्षस से उत्पन्न हुआ शंख।

- केतकी का फ़ूल
केतकी के फ़ूल ने ब्रह्माजी के केहने पर भगवान शंकर से जूथ बोला था – जिस बात पर शंकर को बोहोत क्रोध आया था, ओर शंकर भगवान ने केतकी के फ़ूल को यह शाप दिया था की वह कभी भगवान शिव की पूजा मे उपयोग में नहीं लिया जाएगा।

- हल्दी और सिंदूर
हल्दी और सिंदूर का कभी भी शिवलिंग पर उपयोग नहीं करना चाहिए क्यूकी यह दोनों सोनदरीय को प्रगत करते है, ओर शंकर भगवान को सोनदरीय मे भस्म अति प्रिय है ओर भगवान शंकर हमेसा भस्मको अपने शरीर पर लगाए हुए रहते है।

- टूटे हुए चावल
दोस्तो, चावल तो भगवान शिव को अति प्रिय है परंतु कभी भी टूटे हुए चावल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाने चाहिए। इससे शंकर भगवान रुस्त हो जाते है।
शिवजी को प्रसन्न करने के लिए आप शिवलिंग का अभिषेक करने जाते हो लेकिन ऐसी अजान में की हुई कई भूल के वजे से शिव को प्रसन्न करने के जगे पर आप से वह रुस्त हो जाते है ओर पुण्य प्राप्ति के स्थान पर आप पाप के भागीदार बन जाते है। = ” शिव तो भोले है भोलेनाथ है उनसे माफी मागने पर वह माफ कर ही देते है, लेकिन भूल से भूल हुई हो तबी। “
तो भक्तो ध्यान रखना। जय शिव शंकर !
कोई भी चीज़ करने से पहले उस चीज़ का मतलब ओर वह चीज़ करने से क्या होगा यह जान लेना बहोत जरूरी है – तुम शिवजी के मंदिर मे शिवलिंग के पास तीन बार ताली बजाते हो ? क्या तुम्हें मालूम है किस-किस ने तीन बार ताली बजाई थी ? क्या तुम्हें मालूम है तीन बार ताली बजाने से क्या होता है ?
अगर नही तो तुम यहा क्लिक करके यह बात पता लगा सकते हो # शिव मंदिर में तीन बार ताली क्यों बजाई जाती है?
[…] भक्तो क्या तुम्हें मालूम है शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए ! मालूम है तो हमे जरूर बताना ओर अगर नहीं मालूम है ओर देखना चाहते हो तो यहा click करे :- शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए […]